बिहार विधान मंडल की कार्यवाही के दौरान सोमवार को एक बार फिर से लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरेगी। पटना में शनिवार को दिनदहाड़े प्राइवेट हास्पिटल की संचालिका की हत्या का मामला भी गूंजेगा। बजट सत्र के दौरान लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर विपक
.
आज विधान सभा में ध्यानाकर्षण के तहत जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सवालों के जवाब दिए जाएंगे। बिहार विधान परिषद में भी प्रश्नोत्तर काल के अलावा 2025 के बजट, बाल कल्याण बजट, जेंडर बजट, हरित बजट की पुस्तिका रखी जाएगी। साथ ही प्रदेश के वार्ड पार्षदों के मानदेय में बढ़ोतरी पर भी चर्चा हो सकती है।
वित्तीय अनियमितताओं की फिर से जांच की मांग
विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितताओं की फिर से जांच कराने की मांग भी उठ सकती है। साथ ही राज्य के अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के समान वेतनमान देने के सवाल पर सरकार अपना पक्ष रखेगी।
इससे पहले बिहार विधानसभा में शुक्रवार को नीतीश के राष्ट्रगान के अपमान करने के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ था। सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया था। कार्यवाही शुरू होने से पहले RJD ने CM नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की थी। सदन के बाहर पोर्टिको में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी हाथ में बैनर लिए खड़े दिखे थे।
बिहार विधानसभा में शुक्रवार को नीतीश के राष्ट्रगान के अपमान करने के मुद्दे पर जोरदार हंगामा होता रहा।
्PM के लाडले CM ने राष्ट्रगान का अपमान किया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि- ‘बिहार के लिए कल काल दिवस था। PM मोदी के लाडले CM ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। लाडले CM पर PM क्या कहेंगे। भारत माता की जय करने वाले बीजेपी के दोनों डिप्टी CM गायब हैं।’
‘कल हम सब का सिर शर्म से झुक गया है। इंडिया की राजनीति में पहली ऐसी घटना है, जहां राष्ट्रगान का अपमान हुआ है। PM मोदी ने एक ट्वीट तक नहीं किया। CM नीतीश कुमार को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। राष्ट्रगान को अपमान करने वाले को तीन साल की सजा होती है।’

राबड़ी बोलीं थी- दिमाग खराब तो बेटे को गद्दी पर बैठाएं नीतीश
विधान परिषद में भी राष्ट्रगान के अपमान पर हंगामा हुआ था। कार्यवाही के दौरान राबड़ी देवी का माइक बंद हो गया था। उन्होंने माइक चालू कराने की मांग की थी। राबड़ी ने कहा था, ‘अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिमाग खराब है, तो उनको गद्दी छोड़नी चाहिए और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। बेटा नहीं बनता तो किसी दूसरे अपने को कुर्सी सौंप दें।’