सदर अस्पताल में आयुष्मान के तहत सुपरस्पेशियलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति कर सेवा लेने का कार्य जारी है। अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में 31 दिसंबर 2024 को 8 विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया गया था, इंटरव्यू के तीसरे
.
ये विशेषज्ञ देंगे सदर अस्पताल में सेवा
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विनित कुमार व डॉ. धनंजय कुमार, { न्यूरो सर्जन डॉ. सचिन कुमार सिंह, डॉ. आनंद कुमार झा और डॉ. अशोक कुमार मुंडा, { पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ पाटोदी, { पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. निरुपम शरण, डॉ. स्वाति शरण और डॉ. ओनकार कुमार झा, { क्रिटिकल केयर डॉ. रमण कुमार, डॉ. कार्तिक चंद्र बेसरा, { न्यूरोलॉजिस्टडॉ. कुमार विजय आनंद, { यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजीव कुमार वत्स और डॉ. कुणाल कुमार सिंह।