Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
Homeझारखंडसदर अस्पताल में बढ़े स्पेशियलिस्ट, इंटरव्यू के तीसरे दिन रिजल्ट घोषित, 14...

सदर अस्पताल में बढ़े स्पेशियलिस्ट, इंटरव्यू के तीसरे दिन रिजल्ट घोषित, 14 डॉक्टरों का चयन – Ranchi News


सदर अस्पताल में आयुष्मान के तहत सुपरस्पेशियलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति कर सेवा लेने का कार्य जारी है। अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में 31 दिसंबर 2024 को 8 विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया गया था, इंटरव्यू के तीसरे

.

ये विशेषज्ञ देंगे सदर अस्पताल में सेवा

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विनित कुमार व डॉ. धनंजय कुमार, { न्यूरो सर्जन डॉ. सचिन कुमार सिंह, डॉ. आनंद कुमार झा और डॉ. अशोक कुमार मुंडा, { पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ पाटोदी, { पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. निरुपम शरण, डॉ. स्वाति शरण और डॉ. ओनकार कुमार झा, { क्रिटिकल केयर डॉ. रमण कुमार, डॉ. कार्तिक चंद्र बेसरा, { न्यूरोलॉजिस्टडॉ. कुमार विजय आनंद, { यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजीव कुमार वत्स और डॉ. कुणाल कुमार सिंह।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular