.
मां काली मंदिर मधुबनी में चल रहे 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ एवं राम कथा का बुधवार को समापन हो गया। समापन समारोह में समाजसेवी जितेंद्र यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सदाचार के रास्ते पर चलकर ही हम समरस समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस भागवत कथा के श्रवण से हम और आप जो कुछ सीखेंगे, उसे अपने निजी और सामाजिक जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। समाजसेवी ने कथावाचक राघवेंद्र सनातन जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा का श्रवण किया। उन्होंने भागवत भगवान की पूजा-अर्चना कर जिलावासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
कथा का श्रवण कर रहे श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा आयोजकों को शुभकामनाएं दी। श्री यादव ने कथावाचक, साधु-संत और उनकी पूरी टीम का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया।