सागर| सनराइज मेगासिटी फेस-4 में दान में मिली जमीन पर श्री करुणानिधान मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। इसी कॉलोनी के निवासी हरिकिशन विश्वकर्मा के परिवार ने मंदिर के लिए 2000 वर्गफीट जमीन दान की है। श्री राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा बुधवार को शाम 4 बजे हो
.
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार से चल रहा है। समाजसेवी और कॉलोनाइजर इंजी. प्रकाश चौबे ने बताया कि कॉलोनी के लोगों के अलावा विधायक शैलेंद्र जैन का भी इस भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग रहा। मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया है। समिति में अध्यक्ष डॉ. बीके शर्मा, इंजी. रामाधार तिवारी, आनंद मिश्रा आदि लोग शामिल हैं। अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने बताया कि राम दरबार की मूर्ति बनाने वाले कलाकार ने सऊदी अरब के मंदिर में स्थापित मूर्ति को भी आकार दिया है। गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है।