Tuesday, April 22, 2025
Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसपा का आरोप- सोशल मीडिया पोस्ट पर भेदभाव: कौशांबी में एसपी...

सपा का आरोप- सोशल मीडिया पोस्ट पर भेदभाव: कौशांबी में एसपी को सौंपा ज्ञापन, कहा- सत्ताधारी दल के लोगों पर नहीं हो रही कार्रवाई – Kaushambi News


पंकज केसरवानी | कौशांबी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सपा का आरोप- सोशल मीडिया पोस्ट पर भेदभाव।

कौशाम्बी में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर भेदभावपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मंझनपुर, संदीपन घाट और चरवा थानों में सोशल मीडिया टिप्पणियों को लेकर एफआईआर दर्ज की गईं। लेकिन सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

18 अप्रैल को एक वायरल वीडियो के मामले में भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने तहरीर दी। इस पर सपा के दो कार्यकर्ताओं, दो पत्रकारों सहित 15 अज्ञात लोगों पर साइबर क्राइम थाना मंझनपुर में एफआईआर दर्ज की गई। सपा का कहना है कि यह कार्रवाई सत्तापक्ष के दबाव में की गई है।

सपा जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। प्रयागराज के एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने चेतावनी दी कि अगर उत्पीड़न नहीं रुका तो पार्टी जिलेभर में धरना-प्रदर्शन करेगी।

प्रतिनिधिमंडल ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मौके पर दीपक दर्जी, आफताब शेख, मोहम्मद फैजान, राम गुलाब यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular