बहराइच में समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है। सपा के बहराइच सदर विधानसभा प्रभारी गौरव यादव ने पुलिस लाइन इलाके में एक विवादास्पद पोस्टर लगवाया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बुलडोजर के सामने खड़े दिखाया गया है।
.
पोस्टर पर लिखा गया नारा “न डरे थे, न डरेंगे, 24 में शुरू किया है, 27 में खत्म करेंगे” सीधे तौर पर वर्तमान योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को चुनौती देता दिखाई दे रहा है। गौरव यादव का कहना है कि वर्तमान सरकार बुलडोजर का दुरुपयोग कर रही है और निर्दोष लोगों के घरों को निशाना बना रही है।
सपा नेता ने दावा किया कि जिस तरह पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सफलता हासिल की, उसी तरह 2027 में सत्ता में आकर बुलडोजर का सही इस्तेमाल करेंगे। यह पोस्टर स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है और राजनीतिक गलियारों में इसे सपा की ओर से योगी सरकार को दी गई खुली चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।