सपा नेता नवाब सिंह के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है। पॉक्सो एक्ट व गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद नवाब सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट मेंं जमानत अर्जी दाखिल की है। खासकर गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में गुहार लग
.
नाबालिग रेप केस में नवाब सिंह को राहत मिली थी। रेप केस के अलावा नवाब सिंह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है। इस मामले में जमानत न मिलने के कारण अभी वह जेल में है।
नवाब सिंह यादव का मामला राजनीतिक रूप से भी चर्चा का विषय रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं ने इसे सपा के खिलाफ प्रमुख मुद्दा बनाया था। ‘नवाब मॉडल’ को लेकर चुनावी रैलियों में तीखी बयानबाजी हुई थी।
रेप कांड में जमानत मिलने के बावजूद गैंगस्टर एक्ट के तहत नवाब सिंह यादव की जेल से रिहाई फिलहाल संभव नहीं हुई।