मुरादाबाद में टीडीआई सिटी प्रकरण में ज्ञापन देते हुए सपा नेता और कार्यकर्ता।
मुरादाबाद में टीडीआई सिटी में मुस्लिम डॉक्टर दंपती के मकान खरीदने के मामले में सपा भी कूद पड़ी है। टीडीआई सिटी की महिलाएं पिछले 3 दिन से इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही हैं। इन महिलाओं और कालोनी के लोगों का कहना है कि कालोनी में मंदिर के सामने वो किसी मु
.
इस मामले में अब मुस्लिम डॉक्टर दंपती की ओर से सामने आई सपा ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को असामाजिक तत्व कहा है। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा नेताओं ने इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मुस्लिम डॉक्टर दंपती के मकान खरीदने का विरोध करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
टीडीआई सिटी के लोग मंदिर के सामने का मकान डॉ. यूसुफ को बेचे जाने का विरोध कर रहे हैं।
सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा-टीडीआई सिटी में असामाजिक तत्व शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। एक तरफ केंद्र सरकार कश्मीर में धारा 370 हटा रही है ताकि देश के बाकी हिस्सों से भी लोग वहां जाकर प्रॉपर्टी खरीद सकें। वहीं दूसरी ओर मुरादाबाद में कुछ असामाजिक तत्व टीडीआई सिटी में मुस्लिम डॉक्टर दंपती के मकान खरीदने का विरोध कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने मुस्लिम डॉक्टर को बेचे गए मकान की रजिस्ट्री कैंसिल कराने की मांग की है।
शाने अली शानू ने कहा कि जो लोग टीडीआई सिटी में डॉ. यूसुफ त्यागी और डॉ. इकरा चौधरी के मकान खरीदने का विरोध कर रहे हैं वो वास्तव में असामाजिक तत्व हैं। इसलिए हमने सिटी मजिस्ट्रेट से इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिम डॉक्टर दंपती के टीडीआई सिटी में मकान खरीदने का विरोध करने वाले वास्तव में देश के संविधान का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि संविधान लोगों को अपनी मर्जी से अपनी प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का अधिकार देता है।
सपा नेता ने कहा कि, जो लोग विरोध कर रहे हैं उनके तमाम कारोबार मुस्लिम कारीगरों के बूते पर हैं। अगर उन्हें इतनी ही नफरत है तो पहले मुसलमानों से काम लेना बंद कर दें। सपा नेता ने कहा कि वास्तव में ये आरएसएस की सोच है जो समय-समय पर सामने आती रहती है। दरअसल टीडीआईटी सिटी में मंदिर के ठीक सामने रहने वाले डॉ. अशोक बजाज ने अपना मकान डॉ. यूसुफ त्यागी और डॉ. इकरा चौधरी को बेच दिया है। टीडीआई सिटी में करीब 450 परिवार रहते हैं। ये सभी हिंदू हैं। ऐसे में इस कालोनी में रहने वाले लोग दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा यहां मकान खरीदे जाने का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि मंदिर के ठीक सामने का मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेचे जाना गलत है। टीडीआई सिटी के बाशिंदे मकान बेचने वाले डॉ. अशोक बजाज के खिलाफ भी नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं।