समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के मेवाड़ के राजा राणा सांगा को गद्दार कहने का मामला गर्मा गया है। देशभर में सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांस
.
दरअसल, उदयपुर में गुरुवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उदयपुर इकाई के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चूंडावत ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति सांसद सुमन की जुबान काटकर लाएगा, उसे 5.51 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा- अगर सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर दिए बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो मेवाड़ में आने वाले समाजवादी पार्टी के हर बड़े नेता का मुंह काला किया जाएगा। इस ऐलान के बाद सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद सुमन का पुतला फूंका और उनको बर्खास्त करने की मांग की है।
उदयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करती महिलाएं।
भीलवाड़ा में पुतले पर तलवार से हमला, आग लगाई राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के विरोध में भीलवाड़ा में भी प्रदर्शन किया गया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित राजपूत समाज के सभी संगठनों और सर्व समाज के पदाधिकारी वाहन रैली के रूप में स्टेशन चौराहा पहुंचे। यहां सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया। इसके बाद सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा की सदस्यता खारिज करने की मांग की।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तलवार से पुतले पर वार किया और फिर उसमें आग लगा दी।
मेवाड़ के सांसदों ने लोकसभा में उठाया मुद्दा लोकसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सांसद राव राजेंद्र सिंह ने राणा सांगा पर विवादित बयान का मुद्दा उठाया। सभी ने सपा सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

सांगा के वंशज बोले- इतिहास की जानकारी लेकर बोले सपा सांसद के बयान पर राणा सांगा के वंशज हनुवंत सिंह बोहेड़ा ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा- नेताओं और हिंदुस्तान की जनता से मेरी विनती है कि पहले इतिहास की जानकारी लें। पृथ्वीराज चौहान के बाद अगर कोई हिंदुस्तान में राजा था तो वे राणा सांगा थे, जिन्होंने पूरे देश को एक झंडे के तले लाने का काम किया था।
बोहेड़ा ने बताया- राणा सांगा ने कभी बाबर को नहीं बुलाया था। उन्होंने देश की राजनीतिक व्यवस्था को ये समझाया था कि अगर अफगानिस्तान और हिंदुस्तान के बीच पड़ने वाले दर्रे में 10 हजार लोगों को लगा दें तो वे देश में नहीं आ पाएंगे। उन्होंने हिंदुस्तान के राजाओं को समझाया कि मुझे अपने पुत्र दो। उसी से उन्होंने उस दर्रे में सेना बना कर खड़ी की।
अब पढ़िए, सपा सांसद के बयान पर राजस्थान में नेताओं ने कब क्या कहा…

तीन बिन्दुओं में समझें पूरा मामला… 1. राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा- भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
2. उन्होंने कहा- मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।
3. रामजीलाल सुमन के इस बयान के बाद देशभर में सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। 26 मार्च को सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था और जमकर तोड़फोड़ की थी। हमले के वक्त सांसद रामजीलाल सुमन दिल्ली में थे।