Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeराशिफलसप्ताह में इन दिनों भूलकर भी ना लगाएं सिर पर तेल, नहीं...

सप्ताह में इन दिनों भूलकर भी ना लगाएं सिर पर तेल, नहीं तो धीरे धीरे शुरू होने लगेगी आर्थिक परेशानी


Last Updated:

Hair Oil Astrology: ज्योतिष शास्त्र में हर दिन सिर पर तेल लगाने के नुकसान बताए गए हैं. इन दिनों तेल लगाने से सुख सौभाग्य में कमी आती है और धीरे-धीरे पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है….और पढ़ें

सप्ताह में इन दिनों भूलकर भी ना लगाएं सिर पर तेल

हाइलाइट्स

  • रविवार को सिर पर तेल लगाने से बचें.
  • मंगलवार को तेल लगाने से परेशानियां बढ़ती हैं.
  • शनिवार को तेल लगाने से सफलता मिलती है.

सिर पर तेल लगाने से ना सिर्फ सेहत अच्छी रहती है बल्कि यह बालों के लिए भी फायदेमंद रहता है. पुरुष तो लगभग हर रोज नहाने से पहले या नहाने के बाद सिर पर तेल लगाते हैं लेकिन महिलाएं हफ्ते में दो बार तो कम से कम सिर पर तेल जरूर लगाती हैं. शरीर और सिर पर तेल लगाने से एक तरफ जहां बाल मजबूत होते हैं, वहीं दूसरी तरफ रूखी त्वचा से छुटकारा मिलता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में हर दिन सिर और शरीर पर तेल लगाना फायदेमंद नहीं माना जाता. सप्ताह के कुछ खास दिन तेल लगाने से धीरे धीरे जीवन में कष्ट शुरू हो जाते हैं और धन संबंधित समस्याएं बढ़ने लगती हैं. आइए जानते हैं सप्ताह किस दिन सिर पर तेल लगाना चाहिए और किसी दिन नहीं…

सप्ताह में किसी भी दिन सिर पर तेल और तेल मालिश करने से बचना चाहिए. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बाल और शरीर पर तेल लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं. इन्ही नियमों के आधार पर शरीर और सिर पर तेल लगाना चाहिए. अगर आप नियमों की अनदेखी करते हैं और हर रोज सिर व शरीर पर लगाते हैं तो इसके फायदे की जगह कई नुकसान धीरे धीरे होने लगते हैं. कहा जाता है कि आप खुद ही दुर्भाग्य को बुलावा देते हैं. आइए जानते हैं किस दिन सिर पर तेल लगाएं और किस दिन नहीं…

रविवार
रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्यदेव को समर्पित है. ज्यादातर लोग रविवार की छुट्टी की वजह से शरीर पर तेल मालिश करते हैं लेकिन ऐसा करना गलत होता है. रविवार के दिन सिर और शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए. इस दिन तेल लगाने से शरीर का ताप बढ़ जाता है और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

सोमवार
सोमवार का दिन मन और माता के कारक ग्रह चंद्रमा को समर्पित है. सोमवार के दिन सिर और शरीर पर तेल लगाने से सेहत और दिमाग अच्छा रहता है और व्यक्ति की सुंदरता में वृद्धि भी होने लगती है. इसलिए सोमवार के दिन स्नान करने से पहले या बाद में, जब भी आपको सही लगे सिर पर तेल अवश्य लगाना चाहिए.

मंगलवार
मंगलवार का दिन ग्रहों के सेनापति मंगल देव को समर्पित है. मंगलवार के दिन सिर और शरीर पर तेल लगाने से बचना चाहिए. इस दिन तेल लगाने जीवन में धीरे धीरे परेशानियां शुरू हो जाती हैं और एक दिन ये परेशानियां पहाड़ बन जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन तेल लगाने से आयु में कमी आती है और व्यक्ति के दुख कभी भी समाप्त नहीं होते.

बुधवार
बुधवार का दिन ग्रहों के राजकुमार बुध देव को समर्पित है. इस दिन शरीर और सिर पर तेल लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन तेल लगाने से सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है और जीवन में चल रही परेशानियां भी खत्म होने लगती हैं. इस दिन तेल लगाने से स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

गुरुवार
गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति को समर्पित है और यह दिन बहुत शुभ माना जाता है लेकिन इस दिन सिर और शरीर पर तेल लगाना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन तेल लगाने से भाग्य का साथ नहीं मिलता है और जीवन के हर क्षेत्र में धीरे धीरे परेशानियां बढ़ने लगती हैं.

शुक्रवार
शुक्रवार का दिन धन-संपदा के कारक ग्रह शुक्र को समर्पित है. इस दिन सिर और शरीर पर तेल लगाने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही धीरे धीरे धन हानि होने लगती है और आपके बने बनाए कार्य भी किसी ना किसी कारण अटक जाते हैं.

शनिवार
शनिवार का दिन न्याय के देवता और कर्म के कारक ग्रह शनिदेव को समर्पित है. इस दिन सिर और शरीर पर तेल लगाने से हर कार्य में सफलता मिलती है और दिमाग सही तरीके से काम करता है. साथ ही शनिवार के दिन तेल लगाने से सद्बुद्धि और संपत्ति की भी प्राप्ति होती है.

homeastro

सप्ताह में इन दिनों भूलकर भी ना लगाएं सिर पर तेल, शुरू हो जाएंगी परेशानी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular