13 साल के गृहयुद्ध के बाद अब सीरिया विद्रोहियों के कब्जे में है। 11 दिन चली जंग के बाद राष्ट्रपति बशर-अल-असद को देश छोड़कर भागना पड़ा है। अब वहां बचे हैं बर्बादी के निशान, लाखों भूखे लोग, तबाह इमारतें और असद सरकार के जुल्मों की कहानियां। और अब जो सत्ता
.
सीरिया का हाल बताने के लिए दैनिक भास्कर के रिपोर्टर वैभव पलनीटकर देश की राजधानी दमिश्क में हैं। भास्कर देश का पहला मीडिया ग्रुप है, जिसका रिपोर्टर खतरों के बीच सीरिया पहुंचा है। इससे पहले दैनिक भास्कर के जर्नलिस्ट ने जंग के बीच इजराइल, लेबनान और अशांत बांग्लादेश पहुंचकर कवरेज की है।
कल यानी 21 दिसंबर से अगले 10 दिन तक आपको मिलेंगी सीरिया के ग्राउंड जीरो से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट, तख्तापलट के बाद कैसे चल रही है सरकार, आतंकी संगठन के कब्जे के बाद कौन है सत्ता का दावेदार, अल्पसंख्यकों के हालात, बशर-अल-असद की बदनाम जेलों की कहानियां और तख्तापलट के अहम किरदारों के इंटरव्यू।
तो पढ़ते और देखते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…