बेतिया में आज यानी गुरुवार को मेंटनेंस कार्य के चलते 5 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। गर्मी बढ़ने से पहले बिजली विभाग प्री-समर मेंटनेंस कार्य करने में जुटी है। ताकि तेज धूप और उमस भरे मौसम में विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू तरीके से बिजली आपूर्ति किया
.
गर्मी के कारण विद्युत लाइन में लोड बढ़ा
जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जेई रविन्द्र कुमार रजक और विद्युत कर्मियों की टीम नौतन सबस्टेशन को मिलने वाली 33 KV तार का मरम्मत कार्य करेंगे। यह मेंटनेंस वर्क सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार के देखरेख में किया जाएगा।
दोपहर 1 बजे तक आपूर्ति रहेगी ठप
सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार ने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी के कारण विद्युत आपूर्ति का लोड अधिक बढ़ गया है। ऐसे में नौतन सबस्टेशन को जाने वाली 33 KV लाइन में मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा है। इसी कारण 10 अप्रैल यानी गुरुवार को नौतन सबस्टेशन से मिलने वाले विद्युत आपूर्ति सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पूरी तरह से ठप रहेगी।
गांव के लोग होंगे प्रभावित
बेतिया के नौतन विद्युत सबस्टेशन से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति होती है। ऐसे में गुरुवार को 5 घंटे की बिजली कटौती के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी होगी। इसलिए बिजली विभाग ने लोगों को अलर्ट कर जरूरी काम तय समय से पहले निपटा लेने की अपील की है।