Wednesday, April 9, 2025
Wednesday, April 9, 2025
Homeबिहारसमस्तीपुर में जमीनी विवाद में मारपीट, 4 घायल: 12 कट्ठा जमीन...

समस्तीपुर में जमीनी विवाद में मारपीट, 4 घायल: 12 कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा है विवाद, बुजुर्ग की हालत गंभीर – Samastipur News



समस्तीपुर में जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस दौरान एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में रामविलास राय, उनके बेटे भोला और बाजू राय की पत्नी और पोता अमन कुमार शामिल हैं। घटना जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी

.

मारपीट के दौरान गांव के लोगों की भीड़ जुटी तो लोगों ने मामला शांत कराया और इस घटना में जख्मी हुए सभी लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

उधर सदस्य अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर पुलिस ने बुधवार देर शाम जख्मी लोगों का बयान दर्ज किया है। जिसमें गांव के ही सकल राय के अलावा राम राजू राय , रामनंदन राय आदि शामिल हैं। बुजुर्ग ने बताया कि एक ही जमीन को बार-बार खरीद कर लोगों को बरगलाया जा रहा है।

क्या बोली पुलिस

नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने बताया कि सदर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को सदर अस्पताल भेजा गया था पीड़िज परिवार का बयान दर्ज किया गया है पीड़ित के बयान को प्राथमिकता के लिए उजियारपुर भेजा जा रहा है इस मामले में आगे की कार्रवाई उजियारपुर पुलिस करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular