समस्तीपुर जिले में एक दंपती को उनके पड़ोसियों ने पीटकर जख्मी कर दिया। मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समरथा गांव का है। इस मारपीट में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरा रामचंद्रपुर के प्रधानाध्यापक गिरीश नंदन सिंह और उनकी पत्नी जख्मी गई।
.
प्रधानाध्यापक गिरीश नंदन सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसी रोज उनके दरवाजे से चार पहिया वाहन घुमाते हैं, जिससे दरवाजे की मिट्टी उखड़ जाती है। वे बार-बार मजदूर लगाकर दरवाजे को ठीक करवाते हैं, लेकिन पड़ोसी फिर से वहीं गाड़ी घुमाते हैं।
जब उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया, तो पड़ोसी ने उनके साथ मारपीट कर दी। घटना के समय वो विद्यालय में थे। जब वे मौके पर पहुंचे, तो पड़ोसी 8-10 लोगों के साथ उन पर टूट पड़े। उनकी पत्नी सुनीता देवी जब बचाने गईं, तो उन्हें भी नहीं बख्शा गया।
पड़ोसी ने प्रिंसिपल को किया जख्मी।
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल दंपती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने अस्पताल में पहुंचकर पीड़ितों का बयान दर्ज किया है। विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पुलिस को जब तक सूचना मिली, तब तक पीड़ित अस्पताल पहुंच चुके थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।