पीड़ित के घर की खिड़की, जहां फायरिंग की गई।
समस्तीपुर में बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता पंचायत के कड़गामा वार्ड एक की है, जहां रविवार की देर रात अज्ञात बाइक
.
फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित युवक कबरगामा निवासी जनार्दन राय के 28 वर्षीय पुत्र कोलकाता में रहकर ड्राइविंग करता है, जो होली में अपने घर आया हुआ था। कल यानी रविवार की देर रात एक स्प्लेंडर बाइक से तीन अज्ञात अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। थोड़ी देर बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर जुटी भीड़
फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल में पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद कर ले गई। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी का बताना है कि तीनों अपराधी घर के दरवाजे पर पहुंचे थे और हम अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। तीनों ने पिस्तौल निकाला और फायरिंग करना शुरू कर दिया, फायरिंग खिड़की पर की गई थी।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधियों की ओर से फायरिंग करने की घटना हुई है। फिलहाल, पीड़ित की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि, पुलिस पड़ताल कर रही है।