Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारसमस्तीपुर में वार्ड पार्षद के पति को मारी गोली, घायल: दोस्त...

समस्तीपुर में वार्ड पार्षद के पति को मारी गोली, घायल: दोस्त ने किया हमला, हिरासत में आरोपी, राइफल बरामद – Samastipur News



घायल का विकास कुमार का जारी है इलाज।

समस्तीपुर में शाहपुर पटोरी नगर परिषद की वार्ड पार्षद रेखा देवी के पति विकास कुमार को दोस्त पिंटू राय ने गोली मार दी। घटना जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पटोरी का है, जहां बुधवार देर रात घटना को अंजाम देने के बाद पिंटू कुमार और उसके सहयोगी

.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से एक राइफल बरामद किया है। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, हालांकि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है कि किन वजह से गोलीबारी की घटना हुई है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि कल देर शाम AND कॉलेज शाहपुर पटोरी के पीछे आरोपी पिंटू कुमार और पति विकास कुमार दोनों ने साथ बैठकर भूंजा खाया और ठंडा पिया है। दोनों अच्छे दोस्त थे। वार्ड पार्षद के चुनाव के वक्त भी पिंटू ने विकास की मदद की थी, लेकिन हाल ही में पिंटू के कुछ सहयोगियों से विकास कुमार की कहासुनी हुई थी।

वहीं इस मामले में पटोरी DSP बीके मेधावी का कहना है कि बुधवार रात 11 बजे पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर टारा निवासी मोहन राय के बेटे विकास कुमार उर्फ बैंगन को उनके ही ग्रामीण अरविंद राय के बेटे पिंटू राय ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। विकास को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल बरामद किया है। वहीं एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular