घायल का अस्पताल में चल रहा है इलाज।
समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिंघिया घाट-खोकसाहा मुख्य मार्ग पर मानाराय टोल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जोगिया वार्ड 6 के रहने वाले मनीष कुमार उर्फ कृष्ण कुमार
.
स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मनीष को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक तुषांत ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, टक्कर में स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट टूटकर घटनास्थल पर गिर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।