आंवला3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बरेली के आंवला तहसील में सोमवार को एडीएम ई पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 40 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से सिर्फ 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान हो सका।
विभागवार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी थीं। राजस्व विभाग से 14, पुलिस विभाग से 12 और विकास विभाग से 8 शिकायतें मिलीं। समाज कल्याण विभाग से एक तथा अन्य विभागों से 5 शिकायतें मिली हैं।

एडीएम ई ने सभी विभागीय अधिकारियों को बची हुई शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम के अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा।
कार्यक्रम में एसडीएम नहने राम, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी आंवला, नायब तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।