Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeहरियाणासमालखा में बुलेट और स्कूटी की टक्कर, स्टूडेंट की मौत: मदद...

समालखा में बुलेट और स्कूटी की टक्कर, स्टूडेंट की मौत: मदद की जगह वीडियो बनाते रहे लोग, इकलौता बेटा था – Samalkha News


हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय स्टूडेंट की मौत हो गई। हादसे के बाद लोग घायल किशोर की मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। मृतक की पहचान गढ़ी केवल के विकास के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

.

ट्यूशन से गांव लौट रहा था

घटना उस समय हुई, जब विकास ट्यूशन से अपने गांव लौट रहा था। हथवाला रोड पर बैथनी स्कूल के पास सामने से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल से उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल विकास को लोगों ने मदद करने की बजाय मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

मौके पर मौजूद क्षतिग्रस्त स्कूटी व जांच करती पुलिस।

ई-रिक्शा ड्राइवर ने पहुंचाया अस्पताल

वहीं गैस सिलेंडर भरवाने जा रहे जौरासी के ई-रिक्शा ड्राइवर राजेश ने मानवता दिखाते हुए घायल को पहले निजी अस्पताल और फिर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दसवीं कक्षा का स्टूडेंट था और उसके पिता सुभाष दूध का व्यवसाय करते हैं।

बुलेट राइडर पर केस

समालखा थाना प्रभारी पीएसआई दीपक ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर बुलेट राइडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने शव को पानीपत के शवगृह में रखवाया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular