Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeहरियाणासमालखा में स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार: वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद,...

समालखा में स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार: वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद, यूपी का रहने वाला, फैक्ट्री के बाहर खडे़ युवक से मोबाइल छीना – Samalkha News



समालखा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी।

मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में शामिल फरार चल रहे दूसरे आरोपी ने वीरवार को समालखा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। गहनता से पूछताछ करने के लिए सीआईए 2 पुलिस टीम ने आरोपी शानू निवासी दोसपुर शाहजहांपुर यूपी को कोर्ट से एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

.

सीआईए 2 प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने गत अप्रैल महीने में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल मिश्रा निवासी शंकरपुर कोडर शाहजहांपुर, यूपी को राज नगर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी शानू निवासी दोसपुर शाहजहांपुर, यूपी के साथ मिलकर 1 मार्च को समालखा अनाज मंडी में पैदल जा रही एक युवती से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में सोनम निवासी गन्नौर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

महिला से बैग छीना था

पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात के अतिरिक्त साथी आरोपी शानू के साथ मिलकर 1 मार्च की देर शाम समालखा औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री के बाहर खड़े युवक से मोबाइल फोन और 14 मार्च की शाम पानीपत टोल प्लाजा पर सवारी के इंतजार में खड़ी एक महिला से बैग छीनने की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकारा था। बैग में 11 हजार रूपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड व आयुष्मान कार्ड था।

स्नेचिंग की उक्त वारदातों बारे थाना समालखा व थाना सेक्टर 13/17 में अभियोग दर्ज है। पुलिस टीम ने आरोपी राहुल मिश्रा को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी शानू की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। सीआईए टू पुलिस टीम आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी शानू ने पुलिस की दबिश के चलते वीरवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular