हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा उप-मंडल कार्यालय में शुक्रवार को समालखा के एसडीम अमित कुमार द्वारा कार्यभार संभालने पर पूरे स्टाफ द्वारा उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया।
.
पहले कनीना में थे कार्यरत
बता दें कि मुख्य सचिव हरियाणा सरकार द्वारा 47 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिनमें समालखा के पहले एसडीएम अमित भारद्वाज का तबादला करके कनीना के एसडीएम अमित कुमार को समालखा उप मंडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। अमित कुमार 2020 बैच के एचसीएस अधिकारी हैं, जो कि इससे पहले महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में एसडीएम के तौर पर कार्यरत थे।
सफाई व्यवस्था पर देंगे विशेष ध्यान
समालखा में उप मंडल अधिकारी के तौर पर उन्होंने समालखा की जनता से आह्वान किया कि वे निसंकोच होकर अपनी समस्याएं उनके समक्ष लेकर आए, यथा संभव सभी का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समालखा में सफाई व्यवस्था का विशेष तौर पर ध्यान रखने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को निष्पक्षता के साथ जल्द से जल्द लागू करने पर जोर दिया जाएगा।