शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फुलीपुरा में एक सरकारी तालाब निर्माण को लेकर विवाद सामने आया है। सरपंच पति नवाब सिंह जब राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ जमीन का सीमांकन कराने पहुंचे, तब एक दंपती ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
.
घटना के दौरान आरआई और पटवारी भी मौके पर मौजूद थे। स्थानीय निवासी ठकुरी जाटव और उनकी पत्नी ममता जाटव ने तालाब निर्माण का विरोध करते हुए सरपंच पति के साथ गाली-गलौज की। उन्होंने सरपंच पति को हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
समझाने का प्रयास किया तो गाली-गलौज की नवाब सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी ग्राम पंचायत फुलीपुरा की सरपंच हैं। इसी कारण वह शासकीय कामकाज की देखरेख करते हैं। ग्राम पंचायत में स्वीकृत तालाब की नापतौल के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी आए थे। जब उन्होंने विरोध कर रहे दंपती को समझाने का प्रयास किया, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी।
बैराड़ थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मामला दर्ज कर लिया है।