- Hindi News
- Career
- Recruitment For 933 Posts In Odisha; Applications Start Today, Graduates And Engineers Can Apply
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, स्टेशन ऑफिसर और असिस्टेंट जेलर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ओडिशा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम | पदों की संख्या |
सब-इंस्पेक्टर | 609 |
सब-इंस्पेक्टर (आर्म्ड) | 253 |
स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस | 47 |
असिस्टेंट जेलर | 24 |
योग्यता :
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- ओड़िया बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए।
- ओड़िया विषय के साथ एमई स्कूल या उच्च परीक्षा पास या गैर-भाषा विषयों में ओड़िया माध्यम के साथ एचएससी या समकक्ष परीक्षा पास या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा द्वारा आयोजित एमई स्कूल मानक में ओड़िया में लिखित परीक्षा पास होना चाहिए।
- विकलांग व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं. वहीं, महिलाएं और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार सिर्फ सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट जेलर पदों के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड), असिस्टेंट जेलर : बैचलर डिग्री
- स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) : साइंस या इंजीनियरिंग ग्रेजुएट
एज लिमिट :
- उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।
- एससी, एसटी, एसईबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
- भूतपूर्व सैनिकों को सेवा की पूरी अवधि में छूट दी जाएगी।
- ऐसी स्थिति में जहां कोई उम्मीदवार एक से अधिक कैटेगरी के तहत उम्र में छूट के लिए पात्र है, तो वह कैटेगरी लागू होगी जो उसे अधिक लाभ पहुंचाती है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- ओएमआर बेस्ड एग्जाम
- पीएसटी
- पीईटी
सैलरी :
35,400 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाएं।
- सब-इंस्पेक्टर (SI) और अन्य पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- सभी डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
महाराष्ट्र में सिविल सर्जन सहित 320 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 45 साल, सैलरी 2 लाख से ज्यादा
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सर्जन सहित 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
SBI में 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 19 जनवरी तक करें अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। एसबीआई की ओर से जारी नई डेट के अनुसार, अब प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए 19 जनवरी, 2025 तक अप्लाई किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें