- Hindi News
- Career
- Notification Issued For Recruitment Of 19,838 Posts In Bihar: Application Starts From 18 March, 12th Pass Candidates Can Apply
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिहार में पुलिस कॉन्स्टेबल के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :
- सामान्य वर्ग: 7935 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1983 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 3174 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 199 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3571 पद
- पिछड़ा वर्ग (BC): 2381 पद
- पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए: 595 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
12वीं पास
शारीरिक योग्यता :
- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक भी होगा।
- फाइनल मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में मिले अंकों के आधार पर बनेगी।
- यह 100 अंकों की होगी। इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1.6 किमी दौड़ लगानी होगी।
- महिलाओं को 5 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा।
- अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए लंबाई : 165 सेमी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग और एससी/एसटी के पुरुषों के लिए लंबाई : 160 सेमी
- सभी वर्ग की महिलाओं के लिए लंबाई : 155 सेमी
- अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए सीना : बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाने के बाद 86 सेमी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए सीना : बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाने के बाद 87 सेमी
- एससी/एसटी वर्ग के लिए सीना : बिना फुलाए 84 सेमी, फुलाने के बाद 84 सेमी
- वजन : सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम 48 किलोग्राम
एज लिमिट :
- अनारक्षित वर्ग के पुरुष और महिला : 18 से 25 साल
- पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष : अधिकतम 27 साल
- पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग की महिला : अधिकतम 30 साल
- सभी वर्ग के बिहार में ट्रेंड और नामांकित होम गार्ड्स को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी
फीस :
- बिहार मूल के अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर, अनारक्षित वर्ग, राज्य से बाहर के उम्मीदवार : 675 रुपए
- बिहार के एससी/एसटी, महिला, थर्ड जेंडर : 180 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट
- मेरिट बेसिस पर
सैलरी :
लेवल-3 के तहत 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह
एग्जाम पैटर्न :
- रिटन एग्जाम 100 अंकों की होगी।
- एग्जाम लेवल 10वीं कक्षा के समकक्ष होगी।
- इसमें हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, साइंस, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- एग्जाम की टाइम लिमिट 2 घंटे होगी।
- एग्जाम में न्यूनतम 30% अंक लाना जरूरी होगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
- “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
- सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
बिहार में मेडिकल ऑफिसर सहित 10729 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 67 हजार तक

बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
ITBP में कॉन्स्टेबल के 133 पदों पर भर्ती; सैलरी 69 हजार से ज्यादा, फीस 100 रुपए

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में कॉन्स्टेबल के 133 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें