- Hindi News
- Career
- Application For Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Begins Tomorrow; 10th, 12th Pass Can Apply
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैच के लिए एमआर (मैट्रिक रिक्रूट) और एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 29 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन में करेक्शन 14 से 16 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा। वहीं स्टेज-I परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
अग्निवीर एसएसआर :
- 12वीं की परीक्षा मैथ्स और फिजिक्स के साथ पास की हो।
- केमेस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में पढ़ाई की हो।
अग्निवीर एमआर (शेफ, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट) :
एज लिमिट :
- 02/2025 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच हुआ हो।
- 01/2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो।
- 02/2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच हुआ हो।
सैलरी :
अग्निवीर एसएसआर
- ट्रेनिंग की शुरुआत में 14,600 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा
- प्रमोशन के बाद 47,600 – 1,51,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा
अग्निवीर एमआर
- पहले साल : 30000 रुपए प्रतिमाह
- दूसरे साल : 33000 रुपए प्रतिमाह
- तीसरे साल : 36500 रुपए प्रतिमाह
- चौथे साल : 40000 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
- रिटन एग्जाम
- पीएफटी
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- आधार कार्ड या कोई अन्य मान्य पहचान पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
- “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
- सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
अग्निवीर एसएसआर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
अग्निवीर एमआर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
IHM भोपाल में ग्रेजुएट्स से लेकर पीजी होल्डर्स के लिए वैकेंसी; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 1 लाख 42 हजार तक

होटल प्रबंधन संस्थान भोपाल (IHM Bhopal) में लेक्चरर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का विज्ञापन 22 से 28 मार्च 2025 के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 6 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
बिहार में 15000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, एज लिमिट 40 साल, बिना एग्जाम के सिलेक्शन

बिहार में 15000 होमगार्ड के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत आज यानी 27 मार्च से हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 16 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें