- Hindi News
- Career
- The Number Of Posts Increased For Recruitment To 1526 Posts In BSF; Now Recruitment Will Be Done On 1760 Posts, Salary Is More Than 92 Thousand
25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्टिरियल) और एएसआई स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। फिलहाल इस भर्ती के तहत 259 पदों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले जारी 1526 पदों के बजाय अब 1760 पदों पर भर्ती की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स :
- सीआरपीएफ : 259
- बीएसएफ : 469
- आईटीबीपी : 163
- एसएसबी : 79
- सीआईएसएफ : 496
- एआर : 35
- कुल पदों की संख्या : 1501
बढ़ाए गए पदों की संख्या :
- सीआरपीएफ : 20 पद
- बीएसएफ : 32 पद
- आईटीबीपी : 56 पद
- सीआईएसएफ : 146 पद
- एसएसबी : 05 पद
- कुल पदों की संख्या : 259
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही स्टेनोग्राफर स्किल होना चाहिए।
- हेड कॉन्स्टेबल के लिए भी 12वीं पास होना जरूरी है।
फिजिकल एलिजिबिलिटी :
- पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी, सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने के बाद 82 सेमी.
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, लेह-लद्दाख, कश्मीर घाटी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की लंबाई 162.5 सेमी होनी चाहिए।
- एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 76 सेमी और फुलाने के बाद 81 सेमी होना चाहिए।
- महिला उम्मीदवारों की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए।
- गढ़वाली, कुमाऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, लेह-लद्दाख, कश्मीर घाटी और एसटी कैटेगरी की उम्मीदवारों की लंबाई 150 सेमी होनी चाहिए।
आयु सीमा :
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 25 वर्ष
- सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस
- उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देना होगी।
- महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और रिजर्वेशन के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- शारीरिक परीक्षण
- कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी)
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
सैलरी :
- हेड कॉस्टेबल (मंत्रालयिक) : 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह।
- एएसआई (स्टेनो) : 29,200 – 92,300 रुपए प्रतिमाह।
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
डिटेल नोटिफिकेशन लिंक
पदों की संख्या बढ़ने का नया नोटिफिकेशन
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
बिहार में 7274 पदों पर निकली भर्ती; 10वीं, 12वीं पास से लेकर डॉक्टर्स को मौका, एज लिमिट 37 साल

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने चार नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस की भर्ती; बिना एग्जाम के सिलेक्शन, सभी वर्ग के लिए नि:शुल्क

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें