- Hindi News
- Career
- IIIT Allahabad Recruits 147 Faculty Positions, Salary More Than 2 Lakh, Free For SC, ST
20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), इलाहाबाद में फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है। इसके अंतर्गत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apply.iiita.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 18 सितंबर और प्रोफेसर के लिए 17 सितंबर लास्ट डेट तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स :
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 47 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर : 44 पद
- प्रोफेसर : 56 पद
- कुल पदों की संख्या : 147
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
असिस्टेंट प्रोफेसर :
- लेवल 10 : पीएचडी पास
- लेवल 11 : 1 वर्ष के एक्सपीरियंस के साथ पीएचडी।
- लेवल 12 : 3 साल के एक्सपीरियंस के साथ पीएचडी।
एसोसिएट प्रोफेसर :
6 – 9 साल का डॉक्टरेट एक्सपीरियंस
प्रोफेसर :
पीएचडी के बाद 10 साल या 13 साल का एक्सपीरियंस
सिलेक्शन प्रोसेस :
इंटरव्यू के बेसिस पर।
सैलरी :
पद के अनुसार 1 लाख 39 हजार 600 – 2 लाख 20 हजार 200 रुपए प्रतिमाह।
फीस :
- सामान्य,अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस : 1180 रुपए
- एससी, एसटी, विकलांग : नि:शुल्क
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट apply.iiita.ac.in पर जाएं।
- मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म पूरा भरकर इसकी हार्ड कॉपी इस पते पर भेजें : संयुक्त रजिस्ट्रार (स्थापना), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, देवघाट, झलवा, प्रयागराज-211015 (यूपी), भारत
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक