Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeबिहारसरकारी राशि का गबन करने में पंचायत सचिव तकनीकी सहायक तथा मुखिया...

सरकारी राशि का गबन करने में पंचायत सचिव तकनीकी सहायक तथा मुखिया पर एफआईआर – Munger News


.

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को हवेली खड़गपुर के पंचायत सचिव को सरकारी राशि के गबन एवं अनियमितता के आरोप में दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एक सप्ताह पूर्व ही उन्होंने एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित किया था व दो डाटा इंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर दी थी।

जिलाधिकारी ने बताया कि हवेली खड़गपुर के अग्रहण पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी एवं अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार अभिषेक सहित कार्यपालक एवं सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल, मुंगेर की त्रिस्तरीय जांच दल का गठन कर स्थलीय जांच एवं निरीक्षण कराया। रिपोर्ट मिली कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता हुई है। अभिलेखों में छेड़छाड़ एवं सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है तथा योजनाओं में खर्च किए गए राशि के अलावा 10 से 12 लाख अतिरिक्त राशि का व्यय किया गया ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular