Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeझारखंडसरकारी स्कूलों से कोविड इफेक्ट खत्म... एक अप्रैल से चलेंगे स्कूल -...

सरकारी स्कूलों से कोविड इफेक्ट खत्म… एक अप्रैल से चलेंगे स्कूल – Ranchi News



किताबों और स्कूल बैग का हो चुका टेंडर, 2025-26 से शैक्षणिक सत्र होगा नियमित

.

सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 2025-26 अप्रैल से शुरू होगा। ऐसा 4 साल बाद होगा। इसके पहले के तीन सत्र 1 जुलाई, 1 जून और 1 मई से शुरू हुए थे। अब 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू करने की तैयारी विभाग से लेकर स्कूल स्तर तक शुरू कर दी गई है। सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा (एसए 2) 19 मार्च तक लेकर 25 मार्च तक रिजल्ट जारी कर देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि 1 अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो सके। किताबों और स्कूल बैग का टेंडर हो चुका है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेसीईआरटी) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (एसपीडी) शशि रंजन ने बताया कि 2025-26 से शैक्षणिक सत्र नियमित होगा। अप्रैल से छात्रों को सारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। कोरोना के कारण स्कूल लंबे समय तक बंद रहे थे। इससे शैक्षणिक सत्र को तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया था। शशि रंजन ने कहा कि कक्षा 1 से लेकर 7 तक की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 से 24 मार्च तक होगा। सभी स्कूलों को 25 मार्च तक परिणाम जारी करना होगा, जिसे 29 मार्च तक ई-विद्यावाहिनी पर अपलोड किया जाएगा। निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के लिए छात्र-छात्राओं की अनुमानित संख्या मुख्यालय को भेजी गई है। ऐसे में नए सत्र में अप्रैल में नई किताबें मिल जाने की उम्मीद है। इसी तरह स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, स्कूल किट भी नए सत्र में दी जानी हैं। हालांकि, अब तक इनके वितरण में विभाग की लेट-लतीफी ही नजर आती रही है।

निजी स्कूलों ने नहीं किया था बदलाव: कोरोनाकाल में सरकारी की तरह निजी स्कूल भी लंबे समय तक बंद रहे थे। फिर भी निजी स्कूलों का सत्र 2022-23 अप्रैल से ही शुरू हुआ था। तब ऑनलाइन कक्षाएं जरूर चलीं, लेकिन उससे क्लासरूम पढ़ाई की पूरी भरपाई नहीं हो पाई थी। हालांकि इसके लिए पब्लिक स्कूलों ने खुद को समय-समय पर अपडेट किया। अतिरिक्त कक्षाएं ली गई और उन्हें विभिन्न स्तरों पर परखा गया। अभिभावकों से अपडेट लेते रहे और जरूरत के अनुसार पढ़ाई कराई गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular