Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
Homeछत्तीसगढसरगुजा में सप्लायर-ठेकेदार के घर सेंट्रल GST का छापा: करोड़ों के...

सरगुजा में सप्लायर-ठेकेदार के घर सेंट्रल GST का छापा: करोड़ों के टैक्स चोरी की आशंका, खंगाले जा रहे दस्तावेज; ED ने भी मारी थी रेड – Ambikapur (Surguja) News



व्यवसायी के घर सेंट्रल GST टीम का छापा।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने राम निवास कॉलोनी स्थित सप्लायर और ठेकेदार अशोक अग्रवाल के निवास पर गुरुवार दोपहर छापा मारा। सेंट्रल जीएसटी की पांच सदस्यीय टीम अशोक अग्रवाल के घर दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। अशोक अग्रवाल प्रदेश भ

.

जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार और सप्लायर अशोक अग्रवाल प्रदेश के बड़े सप्लायरों में एक है। उसके द्वारा शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों में सामानों की सप्लाई की जाती है। अशोक अग्रवाल ने भूपेश सरकार के साथ ही वर्तमान भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर विभागों में सप्लाई की है।

पहले पड़ चुका है ED का छापा

इसके पूर्व अशोक अग्रवाल के घर 01 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा था। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा डीएमएफ मद में हुई गड़बड़ी की जांच की जा रही है। इसमें कई कार्य अशोक अग्रवाल ने किए थे। इस कारण ईडी ने अंबिकापुर स्थित निवास के साथ राजपुर स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे।

अन्य व्यवसायियों पर भी छापे की खबर

सेंट्रल जीएसटी टीम ने शहर के अन्य व्यवसायियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जानकारी सामने आई है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि अन्य किन व्यापारियों के संस्थानों में छापे मारे गए हैं।

लंबी चल सकती है जांच

सेंट्रल जीएसटी की टीम अशोक अग्रवाल के निवास पर मौजूद है और दस्तावेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई और जांच लंबी चल सकती है। अशोक अग्रवाल के करोड़ों रुपए के टैक्स जमा नहीं किए जाने की आशंका पर जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular