बिहार के मोतिहारी जिले में सरस्वती पूजा के दौरान हथियारों के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जोगिया पन्ना पुर की है, जहां इन युवकों से एक पिस्टल और एक देशी कट्टा
.
सोशल मीडिया पोस्ट से हुई पहचान
अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों के आधार पर युवकों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में राजा कुमार, मनदीप कुमार, अमर कुमार, विक्की कुमार, गोलू कुमार, कुंदन कुमार और एक अन्य विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया।
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता का खुलासा
पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ये युवक सिर्फ हथियारों का प्रदर्शन ही नहीं कर रहे थे, बल्कि बाइक और बोलेरो चोरी, छिनतई जैसी आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से हथियारों के अलावा मोबाइल और गोलियां भी बरामद की हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकालकर जांच की जा रही है।
इस घटना ने शिक्षा के मंदिर में हथियारों के प्रदर्शन और युवाओं के बीच बढ़ते अपराध की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की कार्रवाई से जहां इलाके में राहत है, वहीं यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी भी है।