दतिया के इंदरगढ़ कस्बा में ग्वालियर चौराहा स्थित गुलाबचंद्र सराफा की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। मंगलवार शाम 5 बजे दो महिलाएं दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आईं।
.
यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि, सफेद रंग की साड़ी पहने एक महिला ने झुमकी उठाई। इसके कुछ समय बाद दूसरी महिला भी दुकान से चली गई। दुकान संचालक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि चोरी की गई झुमकी की कीमत 50 हजार रुपए है।
घटना की जानकारी मिलते ही इंदरगढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिला चोरों की तलाश में जुटी है।