श्री श्री जगन्नाथ सेवा समिति ने रथ यात्रा के संबंध में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक की।
सरायकेला के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में इस वर्ष की रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा नए रथ पर विराजमान होंगे। श्री श्री जगन्नाथ सेवा समिति ने शुक्रवार को इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की।
.
रथ का निर्माण कार्य 30 अप्रैल को
समिति ने पुरी की तर्ज पर रथ निर्माण के लिए ओडिशा के कोणार्क से आए विशेषज्ञ कारीगर गुरुपद महाराणा से करार किया है। चार लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस रथ का निर्माण कार्य 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन शुरू होगा।
राजा सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से नए रथ की मांग की जा रही थी। कार्यक्रम में राजा आदित्य प्रताप सिंहदेव और स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन भी मौजूद रहेंगे।
रथ निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की जा रही
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी समिति, जगन्नाथ भक्त और स्थानीय विधायक के सहयोग से भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। रथ निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की जा रही है।
रथ निर्माणकर्ता गुरुपद महाराणा ने इसे अपना सौभाग्य बताते हुए समय पर काम पूरा करने का आश्वासन दिया है। यात्रा के दौरान महाप्रभु जगन्नाथ नए रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी तक नगर भ्रमण करेंगे।