Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeनई दिल्लीसराय काले खां तक रैपिड ट्रेन का ट्रायल शुरू: न्यू अशोक...

सराय काले खां तक रैपिड ट्रेन का ट्रायल शुरू: न्यू अशोक नगर से काले खां तक स्लो स्पीड में चलने लगी नमोभारत – Meerut News


न्यू अशोक नगर से सरायकाले खां के लिए चलने लगी नमोभारत

दिल्ली-मेरठ के बीच अब रैपिड रेल का संचालन जल्द शुरू होगा। शनिवार रात से ट्रेन का ट्रायल रन न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच शुरू हो गया है। ट्रायल रन पूरा होते ही नमोभारत ट्रेन मेरठ से दिल्ली के लिए चलने लगेगी। माना जा रहा है कि जुलाई तक यह रन प

.

अशोक नगर तक चल रही है ट्रेन

नमोभारत के स्टेशन पर एस्कलेटर,लिफ्ट, सीढ़ियो ंकी सुविधा

NCRTC ने दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ नमोभारत कॉरिडोर का काम लगभग पूरा कर लिया है। अभी तक रैपिड ट्रेन मेरठ से न्यू अशोक नगर, आनंद बिहार तक जा रही है। लेकिन अब सराय काले खां तक ट्रायल रन चालू हो गया है। शनिवार रात नमो भारत ट्रेन को धीमी रफ्तार में एनसीआरटीसी की टीम द्वारा डाउन लाइन पर न्यू अशोक नगर से सराय काले खां लाया गया। आने वाले दिनों में ट्रेन पूरी स्पीड से इस कॉरिडोर पर ट्रायल रन लेगी।

इन रास्तों से होकर गुजरेगी

बनकर तैयार हुआ है स्टेशन

बनकर तैयार हुआ है स्टेशन

ट्रायल प्रक्रिया के दौरान नमो भारत ट्रेन ने पहली बार यमुना को पार किया और आगे बढ़ते हुए बारपुला फ्लाईओवर व रिंग रोड के ऊपर से गुजरते हुए सराय काले खां स्टेशन में प्रवेश किया।यमुना को पार करने के लिए एनसीआरटीसी ने कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए 32 पिलर्स पर लगभग 1.3 किमी लंबा पुल तैयार किया, जिसका लगभग 626 मीटर का हिस्सा यमुना पर है और शेष हिस्सा दोनों ओर खादर क्षेत्र में है। यह पुल यमुना नदी पर डीएनडी यमुना पुल के समानान्तर बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर सराय काले खां स्टेशन तक पहुँचने के लिए भारी ट्रैफिक वाले बारपुला फ्लाईओवर और इसके बराबर से गुजर रहे रिंग रोड के ऊपर वायडक्ट बनाया है।

स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा

यमुना के ऊपर से इस कॉरिडोर पर गुजरेगी ट्रेन

यमुना के ऊपर से इस कॉरिडोर पर गुजरेगी ट्रेन

सराय काले खां स्टेशन दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का प्रारंभिक स्टेशन है। स्टेशन के फसाड का कार्य, जिसमें छत का निर्माण भी शामिल है, तेज़ी से प्रगति पर है। स्टेशन के कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म स्तर तक जाने के लिए 12 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट की व्यवस्था की गई है, जो संचालन के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त, स्टेशन के पाँच एंट्री-एग्ज़िट स्ट्रक्चर्स का फिनिशिंग कार्य भी चल रहा है और यहां लगाए गए एस्कलेटर्स और लिफ्ट भी संचालन के लिए तैयार हैं। वहीं स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म्स पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) भी लगा दिए गए हैं।

यहां से मिलेगी ये कनेक्टिविटी

अब दिल्ली और मेरठ की दूरी और भी होगी कम

अब दिल्ली और मेरठ की दूरी और भी होगी कम

इस स्टेशन से दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन, हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी और रिंग रोड बस स्टैंड तक मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन कनेक्टिविटी मिलेगी। दिल्ली सेक्शन की लंबाई कुल 14 किलोमीटर है। इस खंड में आनंद विहार (भूमिगत), न्यू अशोक नगर और सराय काले खां तीन नमो भारत स्टेशन हैं।

अभी इन स्टेशनों पर चल रही नमोभारत

कॉरिडोर का ड्रोन व्यू

कॉरिडोर का ड्रोन व्यू

नमो भारत ट्रेन सेवाएं दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर में चल रही है। इसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार (भूमिगत), साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ कुल 11 स्टेशन हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular