कानपुर में एक शोहदे ने पहले 12वीं की छात्रा से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। फिर उसे परेशान करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो तेजाब डालने की धमकी देने के साथ ही कई लोगों से रेप करवा देने की धमकी दी। इस घटना के बाद छात्रा इतनी डर गई कि उसकी पढ़ाई प्रभा
.
चकेरी निवासी छात्रा वहीं के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा का ननिहाल छिबरामऊ में हैं। इंस्पेक्टर चकेरी संतोष कुमार शुक्ला के मुताबिक छात्रा और आरोपी अनुराग पाल की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हुई थी। दोनों के बीच बात होने लगी। आरोपी भी छिबरामऊ का रहने वाला है।
छात्रा जब अपनी ननिहाल गई थी तो वहीं पर उसकी आरोपी अनुराग पाल से मुलाकात हुई। दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नम्बर दे दिया। जिसके बाद आरोपी अनुराग पाल ने छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया था।
छात्रा बात नहीं करना चाहती थी
पीड़ित छात्रा की मां के मुताबिक बेटी उससे बात नहीं करना चाहती थी मगर वो बार बार फोन करके दबाव बना रहा था। इसे लेकर छात्रा ने परिवार में जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक हाल में वो फिर छिबरामऊ गई थी। इस बार भी अनुराग ने उससे मिलने का प्रयास किया मगर छात्रा ने उससे कोई बात नहीं की। इसपर आरोपी बौखला गया।
स्कूल का रास्ता रोका, तेजाब डालने की धमकी दी
छात्रा की मां का आरोप है इसके बाद 3 मई 2025 को जब दोपहर एक बजे बेटी स्कूल से घर लौट रही थी। उसी दौरान अनुराग पाल ने सरेराह बेटी के साथ छेड़खानी की। उसके विरोध करने पर मारपीट और गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि तेजाब फेंककर जान से मार देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने छात्रा से यह भी कहा कि कई लोगों को भेजकर उसका रेप करा देगा।
भय के मारे पढ़ नहीं पा रही
छात्रा की मां ने कहा कि भय के मारे बेटी अब पढ़ नहीं पा रही है। वो इतना डर गई है कि स्कूल जाने में भी उसे सोचना पड़ता है। मानसिक रूप से वो काफी परेशान हो चुकी है। इंस्पेक्टर चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मां की तहरीर पर अनुराग पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।