Thursday, May 15, 2025
Thursday, May 15, 2025
Homeराज्य-शहरसर्वे शुरू...: हाउसिंग फॉर ऑल के जिन फ्लैट में किराएदार मिले,...

सर्वे शुरू…: हाउसिंग फॉर ऑल के जिन फ्लैट में किराएदार मिले, उनके आवंटन निरस्त होंगे – Bhopal News



दक्षिण-पश्चिम विस से शुरू हुआ सर्वे, महीनेभर चलेगा

.

राजधानी में हाउसिंग फॉर ऑल (एचएफए) समेत अन्य योजना के तहत आवंटित किए गए फ्लैट का सर्वे शुरू किया गया है। सर्वे की शुरुआत दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से की गई है। 21 अप्रैल से शुरू हुआ यह सर्वे करीब महीनेभर चलेगा। जिला प्रशासन की अगुवाई में किए जा रहे इस सर्वे में नगर निगम का अमला भी शामिल है।

सर्वे के दौरान टीमें यह पता कर रही हैं कि इन फ्लैट में वास्तविक हितग्राही रह रहे हैं या फिर कोई और। बताया गया है कि अगर फ्लैट में किराएदार या फिर हितग्राही के रिश्तेदार आदि रहते मिलते हैं या फिर फ्लैट का उपयोग ही नहीं किया जा रहा है तो ऐसी स्थिति में प्रशासन की ओर से आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

नायब तहसीलदार, पटवारी, निगम का राजस्व व स्वच्छता अमला टीम में

सर्वे की शुरुआत दक्षित-पश्चिम विधानसभा से की गई है। 6 लोगों की टीम में नायब तहसीलदार, पटवारी के अलावा नगर निगम से राजस्व और स्वच्छता अमले के लोगों को लगाया गया है। इस दौरान पुलिस भी साथ रहेगी। अब तक 6 फ्लैट में किराएदार मिले हैं। यानी 7% फ्लैट का उपयोग आवंटी खुद नहीं कर रहे हैं।

पिछले सर्वे में 21% फ्लैट में मिले थे किराएदार – सितंबर 2024 में कराए सर्वे के दौरान 21 प्रतिशत फ्लैट में मूल आवंटी नहीं मिले थे। अधिकांश में किराएदार पाए गए थे। यह सर्वे शहर के 5 प्रोजेक्ट भानपुर, कोकता, हिनोतिया आलम, मालीखेड़ी और राहुल नगर में किया गया था।

रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा सर्वे -21 अब तक सिर्फ अंबेडकर नगर के 84 फ्लैट का सर्वे किया गया है। जबकि, अंबेडकर नगर, आराधना नगर, राहुल नगर, श्याम नगर, शबरी नगर, मद्रासी कॉलोनी और अर्जुन नगर समेत अन्य प्रोजेक्ट में यह सर्वे किया जाना है।

नियम… एक ही बार मिल सकता है लाभ – नियमानुसार सरकारी योजनाओं में से कोई भी व्यक्ति एक ही बार लाभ ले सकता है। यानी झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति को एचएफए के तहत एक मकान मिल गया तो उस परिवार को दूसरा मकान नहीं मिल सकता।

यह देखा जा रहे सर्वे में किराए से चला रहे : सर्वे के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि फ्लैट का उपयोग आवंटी स्वयं कर रहा है या फिर किराए पर या अपने रिश्तेदारों को दे रखा है। अवैध कब्जेधारी : फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति काे प्रशासन की ओर से फ्लैट का आवंटन किया गया है या फिर वह बिना किस दस्तावेज के अवैध रूप से कब्जा किए हुए है। एक से ज्यादा फ्लैट : जो लोग फ्लैट में निवास कर रहे हैं उनके पास एक से अधिक फ्लैट का आवंटन तो नहीं है। सर्वे के दौरान रिकॉर्ड से इसका मिलान भी किया जा रहा है।

सख्त कार्रवाई की जाएगी सर्वे कराया जा रहा है। आवंटियों के अलावा कोई और रहता मिलेगा तो ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. अर्चना शर्मा, एसडीएम टीटी नगर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular