Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशससुर-देवर से झगड़ा होने पर महिला ने किया सुसाइड: झांसी में...

ससुर-देवर से झगड़ा होने पर महिला ने किया सुसाइड: झांसी में पति बोला- गुस्से में कमरे की कुंडी लगा फंदे पर झूली पत्नी – Jhansi News


ससुर और देवर से झगड़ा होने के बाद एक महिला ने सुसाइड कर लिया। आरोप है कि ससुर अपने छोटे बेटे को सबकुछ देते हैं, मगर बड़े बेटे का ख्याल नहीं रखते। इसी बात को लेकर महिला का ससुर और देवर से झगड़ा हो गया।

.

जब पति भी उनकी तरफ बोलने लगा तो वह गुस्सा हो गई और कमरे में जाकर फंदे पर झूल गई। परिजन नीचे उतारकर झांसी मेडिकल कॉलेज लाए तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।। पूरा मामला ललितपुर के महरौनी थाना क्षेत्र चौकी गांव का है।

पति से बोली- तुम भी छोटे भाई को चाहते

ये तस्वीर मृतका रचना के पति राघवेंद्र पटेल की है।

मृतका का नाम रचना (30) पत्नी राघवेंद्र पटेल था। वह महरौनी के चौकी गांव की रहने वाली थी। मृतका के पति राघवेंद्र पटेल ने बताया कि बुधवार को पत्नी का ससुर और देवर से झगड़ा हो गया। वो ससुर का कह रही थी कि आप छोटे बेटे को सबकुछ देते हो, हम लोगों का ख्याल नहीं रखते। इसी बात को लेकर वाद विवाद होने लगा।

मैंने समझाया तो बोली कि तुम भी छोटे भाई को चाहते हो। गुस्सा होकर कमरे में चली गई और कुंडी लगा ली। किसी तरह छत का टीनशेड हटाकर कमरे में गए तो पत्नी फंदे पर लटकी थी। नीचे उतारकर महरौनी ले गए। वहां से ललितपुर और फिर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार को रचना की मौत हो गई।

16 साल पहले हुई थी शादी

रचना की मौत के बाद घर में मातम छाया है। उसकी शादी 16 साल पहले हुई थी। रचना की दो बेटी 12 साल की वैष्णवी, 10 साल की राधिका और एक बेटा सात साल का आदित्य है। तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि पति खेती किसानी करता है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular