ससुर और देवर से झगड़ा होने के बाद एक महिला ने सुसाइड कर लिया। आरोप है कि ससुर अपने छोटे बेटे को सबकुछ देते हैं, मगर बड़े बेटे का ख्याल नहीं रखते। इसी बात को लेकर महिला का ससुर और देवर से झगड़ा हो गया।
.
जब पति भी उनकी तरफ बोलने लगा तो वह गुस्सा हो गई और कमरे में जाकर फंदे पर झूल गई। परिजन नीचे उतारकर झांसी मेडिकल कॉलेज लाए तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।। पूरा मामला ललितपुर के महरौनी थाना क्षेत्र चौकी गांव का है।
पति से बोली- तुम भी छोटे भाई को चाहते
ये तस्वीर मृतका रचना के पति राघवेंद्र पटेल की है।
मृतका का नाम रचना (30) पत्नी राघवेंद्र पटेल था। वह महरौनी के चौकी गांव की रहने वाली थी। मृतका के पति राघवेंद्र पटेल ने बताया कि बुधवार को पत्नी का ससुर और देवर से झगड़ा हो गया। वो ससुर का कह रही थी कि आप छोटे बेटे को सबकुछ देते हो, हम लोगों का ख्याल नहीं रखते। इसी बात को लेकर वाद विवाद होने लगा।
मैंने समझाया तो बोली कि तुम भी छोटे भाई को चाहते हो। गुस्सा होकर कमरे में चली गई और कुंडी लगा ली। किसी तरह छत का टीनशेड हटाकर कमरे में गए तो पत्नी फंदे पर लटकी थी। नीचे उतारकर महरौनी ले गए। वहां से ललितपुर और फिर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार को रचना की मौत हो गई।
16 साल पहले हुई थी शादी
रचना की मौत के बाद घर में मातम छाया है। उसकी शादी 16 साल पहले हुई थी। रचना की दो बेटी 12 साल की वैष्णवी, 10 साल की राधिका और एक बेटा सात साल का आदित्य है। तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि पति खेती किसानी करता है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।