सीतामढ़ी में ससुर ने गला घोंटकर अपनी बहू की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी रामभरोस राय ने शव को छिपाने के लिए गांव से दूर सूखे तालाब में सात फीट गड्ढा खोदकर दफना दिया। घटना मंगलवार की रात पुपरी थाना क्षेत्र के तेम्हुआ गांव में हुई। मृतका की पहचान इंद्रज
.
बुधवार की सुबह हत्या की सूचना मिलने पर पुपरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, एसआई मनोज कुमार सदल दल बल के साथ तेमुहा गांव पहुंचे। पुलिस ने सास-ससुर और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। स्थानीय चौकीदार की मदद से पुलिस शव दफनाए गए स्थल पर पहुंची। इसके बाद इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई।
मिट्टी खोदकर निकाला गया शव
मिट्टी के अंदर से शव निकालने के लिए सीओ पुपरी रामकुमार पासवान को बतौर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मिट्टी की खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया। महिला के गर्दन पर गोलाकार काला रंग का निशान पाया गया है। जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ससुराल से भागकर की थी शादी
मृतका की मां इंदु देवी ने बताया कि एक साल पहले उसने चोरौत में अपनी बेटी की शादी की थी। शादी के 2 महीने बाद ही तेम्हुआ गांव निवासी इंद्रजीत राय ससुराल से उसे भगा ले गया। उसने कंचन से शादी कर ली और 8 महीने तक अपने साथ रखा। आज सुबह पुलिस ने सरपंच को फोन करके उसकी मौत की जानकारी दी।
ससुर ने आत्महत्या का लगाया आरोप
ससुर रामभरोस राय ने बताया कि कंचन मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद मैंने सूखे तलाब में गड्ढा खोदकर दफना दिया।
थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रामभरोस राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि महिला के शव को सरेह के तलाब में गड्ढा खोद कर दफना दिया गया है। इसके बाद शव को गड्ढा से बरामद किया गया।
परिजन के बयान पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि मृतक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा। उसके सास-ससूर से पूछताछ की जा रही है। परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।