Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeझारखंडसहयोग फाउंडेशन के नवरात्र डांडिया नाइट में महिलाओं की धूम

सहयोग फाउंडेशन के नवरात्र डांडिया नाइट में महिलाओं की धूम

धनबाद: सहयोग फाउंडेशन द्वारा धैया स्थित आमंत्रण में आयोजित नवरात्र डांडिया नाइट में रविवार को सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में डांडिया खेलते हुए खूब आनंद उठाया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा समाजसेवी एल. बी. सिंह ने कहा कि मातृ शक्ति जिसके साथ हो, उसका कोई भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता। उन्होंने माता आदि शक्ति को नमन करते हुए यह वादा किया कि जहां भी महिलाओं को उनकी जरूरत महसूस होगी, वे हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने मुख्य अतिथि एल. बी. सिंह, डॉ. सी. बी. मेहता और डॉ. गायत्री सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद मां दुर्गा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। फाउंडेशन की ओर से नौ छोटी कन्याओं और नौ ऐसी युवतियों को सम्मानित किया गया, जो कठिन परिस्थितियों में काम कर समाज की सेवा कर रही हैं।

जाने-माने जागरण कलाकार जोली छाबड़ा और अदिति तिवारी ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। महिलाओं और युवतियों ने “जोगिरा तारा रा,” “ढोलिरा ढोलिरा,” और “नगाड़ा संग ढोल बाजे” जैसे गानों पर जमकर डांस किया।

कार्यक्रम के दौरान सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा कि उनका संगठन हर साल इस तरह के आयोजन करता है, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को जोड़कर हमारी संस्कृति को संजोने का प्रयास किया जाता है।

इस अवसर पर प्रीति रॉय, खुशबू, तनुश्री, दीपमाला मेहता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अदिति तिवारी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि स्वरा मेहता ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular