बिहार क्रिकेट संघ (BCA) की ओर से बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर आयोजित बीसीए सीनियर वनडे हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन मैच में आज का मुकाबला बेगूसराय और सहरसा के बीच खेला गया। जिसमें बेगूसराय की टीम सहरसा की टीम को 170 रनों से हराकर जोन चैंपियन बन ग
.
बेगूसराय के कप्तान दानिश आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 358 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से दानिश आलम ने नाबाद 100 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सहरसा टीम के जफर एवं साहिल ने 2-2 विकेट लिए। बेगूसराय का अगला मुकाबला भागलपुर से 21 मार्च को पटना के मोइनुल हक के स्टेडियम में खेला जाएगा।
सहरसा की टीम 36 ओवर में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम 36 ओवर में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सहरसा की ओर से सूरज ने 27 रन और साहिल राज ने 27 रन बनाए। जबकि, बेगूसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए निशित 3 विकेट और पृथ्वी राज ने 2 विकेट प्राप्त किए। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए बेगूसराय के दानिश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दानिश आलम को यह पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं ललन कुमार ने दिया। इस मैच के मुख्य अंपायर तैयब हसन, चंदन कुमार और ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार व ऑफलाइन स्कोरर विश्वजीत थे।
मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कराए जा रहे बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच आज समाप्त हो गया। 8 जोन पर चल रहे मैच के जोन चैंपियन का फैसला हो चुका है। अब नॉकआउट क्वार्टर फाइनल मैच की बारी है। नॉकआउट मैच 18 मार्च से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें 21 मार्च को बेगूसराय का मुकाबला भागलपुर की टीम से होगा।