सहरसा में गुरुवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना बनमा इटहरी थाना क्षेत्र की सहुरिया पंचायत की है। जहां मृतका की पहचान अनंत पासवान की पत्नी बिलखी देवी(47) के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
.
बताया गया कि बिलखी देवी अपने घर से बाहर गई थीं। तभी अचानक बारिश के साथ वज्रपात होने लगा। जिसकी चपेट में आने से वह मौके पर ही गिर गई और उनकी मौत हो गई।
जमीन पर पड़ी मिली थी
मृतका के बेटे सुधीर ने कहा कि वे सभी लोग मजदूरी के निकले थे और आने पर माँ को जमीन पर पड़ा देखा। जिसके बाद उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया। बताया कि मृतका 5 बच्चे थे।
बनमा इटहरी थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।