Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeछत्तीसगढसहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती परीक्षा आज: 17 पदों के लिए...

सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती परीक्षा आज: 17 पदों के लिए 37 हजार अभ्यर्थी, वैकेंसी निकलने के डेढ़ साल बार हो रहा एग्जाम – Raipur News



छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा (KASL23-ASO) आज 13 अप्रैल को होगी। इसके लिए राज्यभर से करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। व्यापमं ने 28 मार्च को ही परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए थे, जिसे अभ्यर्थी

.

17 सीटें, लेकिन दावेदार 37 हजार से ज्यादा

  • इस भर्ती में सिर्फ 17 पद हैं, लेकिन इतने कम सीटों के बावजूद 37 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं।
  • वैकेंसी अक्टूबर 2023 में निकली थी, और अब जाकर डेढ़ साल बाद परीक्षा हो रही है। परीक्षा से 1 घंटे पहले केन्द्र में पहुंचना होगा। (फाइल फोटो)

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अभ्यर्थी व्यापम की नई वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों को SMS लिंक भेजा गया है, जिस पर क्लिक कर वे सीधे मोबाइल पर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। व्यापम ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे।

परीक्षा सभी संभागों में – तैयारी पूरी, सेंटर अलर्ट मोड में

  • परीक्षा राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जा रही है।
  • सभी एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा और मॉनिटरिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है।
  • जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो परीक्षा की निगरानी करेंगे।

परीक्षा दिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, ताकि उनकी पहचान सत्यापित की जा सके।
  • फोटो पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल आईडी) लाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति एक दिन पहले ही देख लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी न हो।

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या परीक्षा केंद्र संबंधित कोई परेशानी हो, तो वे व्यापम हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 या 8269801982 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

तीन बड़ी भर्तियां

  • सहायक सांख्यिकी अधिकारी (13 अप्रैल)
  • सहायक विकास विस्तार अधिकारी (15 जून)
  • PHE सब इंजीनियर (तारीख जल्द घोषित होगी)
  • व्यापमं ने पहले ही सालभर के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, 2024-25 में कुल 32 भर्तियां प्रस्तावित हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular