जिला महिला अस्पताल की एसएनसीयू वार्ड से झुलसे नवजात को हॉयर सेंटर ले जाते हुए परिजन।
सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) वार्ड में सोमवार को शॉर्ट सर्किट होने से अफरा-तफरी मच गई। वार्ड में लगे एक वार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे धुआं उठने लगा। इस हादसे में एक नवजात शिशु का पैर झुलस गया
.
गांव छपरेड़ी की संगीता को प्रसव पीड़ा होने पर उनके परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद नवजात नहीं रोया, जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे एसएनसीयू में भर्ती कराने की सलाह दी। परिजनों ने रविवार को नवजात को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया था।
सोमवार को एसएनसीयू वार्ड में लगे एक वार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। वार्मर से धुआं उठते ही वार्ड में मौजूद स्टाफ सतर्क हो गया और तुरंत बिजली लाइन काट दी। हालांकि, तब तक वार्मर पर रखे नवजात शिशु का पैर झुलस गया था।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने झुलसे नवजात को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, एसएनसीयू वार्ड में लगे अन्य वार्मरों को भी चेक किया गया और वहां भर्ती अन्य नवजातों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया।
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. इंद्रा सिंह ने बताया- एसएनसीयू के एक वार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिससे एक नवजात शिशु का हल्का सा पैर झुलस गया। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।