Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसहारनपुर में गोवंश के अवशेष मिलने पर बवाल: विश्व हिंदू परिषद...

सहारनपुर में गोवंश के अवशेष मिलने पर बवाल: विश्व हिंदू परिषद और पुलिस आमने-सामने, दो माह पहले भी मिले थे गाय के बच्चे के अवशेष – Saharanpur News



घटनास्थल पर हिंदू संगठन और पुलिस मौजूद।

सहारनपुर के गांव खुर्द के ढमोला नदी के पास रविवार देर रात गाय के अवशेष मिलने के बाद क्षेत्र में हंगामा मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर लापर

.

घटनास्थल पर पहुंची जनकपुरी पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र देहात कोतवाली के अंतर्गत आता है। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने देहात कोतवाली जाकर कार्रवाई की मांग करने की चेतावनी दी।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दो महीने पहले भी इसी इलाके में गाय के बच्चे के अवशेष मिले थे, लेकिन पुलिस ने उस समय भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन इस बार भी निष्क्रिय रहा, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular