सहारनपुर में 13 जनवरी को लूट के इरादे से पहुंचे बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला।
सहारनपुर में 13 जनवरी को लूट करने घुसे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। उनकी लाठी डंडों से जमकर धुनाई की थी। उसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया था। दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिय
.
तमंचे के बल पर बुजुर्ग महिला से की थी लूट थाना गगालहेड़ी क्षेत्र के गांव नवादा में 13 जनवरी को लूट के इरादे से घर में घुसे चार बदमाशों में से दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर के परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट करने का प्रयास किया था। तभी गांव वालों ने बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया था। उनकी जमकर धुनाई की थी। दोनों बदमाश के नाम रशीद और सलमान था।
सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए…
सलमान की हुई मौत ग्रामीणों ने बदमाशों की पिटाई के बाद पुलिस को बुलाया और उन्हें सौंप दिया था। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया था। गंभीर हालत देखते हुए दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें हायर सेंटर मेरठ ले जाया गया। रविवार को उपचार के दौरान एक बदमाश सलमान की मौत हो गई है।
पिटाई का वीडियो हुए थे वायरल ग्रामीणों द्वारा बदमाशों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक बदमाश के पैर बांधकर उसे एक शख्स ने उल्टा पकड़ रखा है तो दूसरा शख्स लाठियों से वार करता दिखाई दे रहा है। वहीं, कुछ देर बाद ही वीडियो में दिखता है कि दूसरा शख्स पहले ही घायल होकर फर्श पर पड़ा हुआ है और किसी भी तरह के विरोध की हालत में नहीं हैं। गांव वाले इतने गुस्से में थे कि वह चोर को पीटे ही जा रहे हैं।