दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर कारण में लगी आग।
सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना दून कॉलेज से पहले की बताई जा रही है। कार में सवार दो लोगों को आसपास के लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईवे पर चलते हुए अचानक कार रुक गई और उसमें से धुआं उठने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार दोनों यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला। देखते ही देखते कार में आग लग गई, और कुछ ही पलों में पूरा वाहन आग की लपटों में घिर गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कार पर पानी डालकर आग को पूरी तरह बुझाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार का हैंड ब्रेक लगा हुआ था, जिससे इंजन अत्यधिक गर्म हो गया और आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार दोनों लोग नशे में थे। घटना के बाद दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और कार सवारों की पहचान करने में जुटी हुई है।