ये फोटो 20 जनवरी की देहरादून रोड की है।
सहारनपुर में सर्दी का असर अभी भी बना हुआ है। रविवार को तेज धूप के बाद सोमवार को आसमान बिल्कुल साफ नजर आया। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, हवा में नमी 87% रही और हवा 5 मीटर प्रति घंटा की र
.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 21 और 22 जनवरी को तेज धूप खिलने की संभावना है, जिससे सर्दी कुछ कम महसूस हो सकती है। 23 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है, जो ठंड को और बढ़ा सकती है। 24 से 26 जनवरी आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, लेकिन सर्दी का असर बरकरार रहेगा।
डॉक्टरों के अनुसार, जिस प्रकार से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इससे स्वास्थ्य पर असर देखने को मिल रहा है। कोल्ड निमोनिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं।