रायसेन जिले के सांची जनपद के ग्राम सांचेत में गुरुवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल चौपाल का आयोजन किया गया।
.
इस दौरान कमिश्नर संजीव सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि शासन द्वारा बारिश के पानी को अधिकतम संग्रहित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत तालाब, बावड़ी और कुओं की मरम्मत की जा रही है।
विधायक डॉ. चौधरी बोले- सीएम के निर्देश पर हो रहा काम
विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जल संरक्षण के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले इन जल स्रोतों में वर्ष भर पानी रहता था। अब गर्मी आने से पहले ही ये या तो सूख जाते हैं या पानी कम हो जाता है।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया
जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया और भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम से पहले सांची विधायक, कमिश्नर, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर प्राचीन बावड़ी की सफाई की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।