मृतक अवधेश पासवान की फाइल फोटो।
जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के लगमा गांव में एक सांड के हमले से 45 वर्षीय झरझरिया चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अवधेश पासवान के रूप में हुई है। बताया गया कि वह अपने परिवार का भरण-पोषण झरझरिया चलाकर करते थे।
.
घटना घर के पास हुई, जहां सांड को भगाने के प्रयास में उसने अचानक हमला कर दिया। अवधेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा।
घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे
मृतक के बेटे शीशो कुमार ने बताया कि उनके पिता शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। उनकी कमर में चोट आई थी। रविवार को सांड के हमले में उनकी जान चली गई। परिवार में दो बहनें और तीन भाई हैं। परिवार की आजीविका पूरी तरह से पिता की कमाई पर निर्भर थी।
परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। जमुई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से गांव में भय और शोक का माहौल है।