इंदौर में सांदीपनी विशिष्ट गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 2007 से आयोजित हो रहा मध्यप्रदेश के निजी स्कूलों के टीचर्स के लिए आयोजित होने वाला एकमात्र प्रोग्राम है। इसका यह 17वां वर्ष है। प्रोग्राम में पूरे मध्यप्रदेश से सिलेक्ट 11 टीचर्
.
सांदीपनी स्कूल संचालक व आयोजन समारोह के संयोजक समीर मुले ने बताया कि इस साल प्रोग्राम में दुर्गादास उईके, (राज्यमंत्री जनजातीय मामले भारत सरकार) मुख्य अतिथि होंगे। इंदौर सांसद शंकर लालवानी, गुरु मां (निर्वाणा नेचुरोपैथी सेंटर नासिक) व विवेक दुबे विशेष अतिथि होंगे। प्रोग्राम 13 सितंबर को शाम 6 बजे से साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में होगा।
ये होंगे सम्मानित
सांदीपनी विशिष्ट शिक्षक सम्मान से हंसारिका सिंह परदेशी, विजया रवि, वंदना मेहता, इंदरपाल कौर, पीयूष चौहान, उषा अग्रवाल, गजेंद्र सिंह पटेल, ब्रजेश कुमार गुप्ता, स्नेहल संवत्सरकर, माधुरी गवान्दे, श्यामल चंदोरीकर। वहीं एस.के.जोशी मेमोरियल एक्सेलेंट टीचर -2024 मनोज कुमार वाजपेयी को दिया जाएगा।